शाहजहांपुर। आसाराम यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा पर राजपाल यादव ने कहा कि वो शाहजहांपुर की बहादुर बिटिया को दिल से सलाम करते हैं। इस बिटिया ने दुराचारी को सबक सिखाकर महिलाओं को एक सन्देश दिया है कि गन्दी मानसिकता वालों को बख्शा नहीं जा सकता। राजपाल यादव शाहजहांपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा- मेरी बेटी और बहन जैसी है। उसने बीड़ा उठाया और विरोध किया। विरोध की वजह से उसे सम्मान मिला है। मैं उसके साथ हूं। पूरी दुनिया से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि नारी शक्ति को सम्मान दीजिए। प्रेरणा लें कि जिन लोगों के दिमाग में बीमारी है कि दूसरे की बहन बेटी को अपनी बहन बेटी न समझें, उनके लिए बहुत बड़ा सबक है ये। मैं बिलकुल उस बेटी के साथ हूं।