
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने एक गर्भवती महिला को चौथा बच्चा पैदा करने के लिए बेशर्म कहा था। गर्भवती महिला की मौत के बाद अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शहर के एक समाजसेवी ने हाईकोर्ट (High Court) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) को चिट्ठी लिख कर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाजसेवी का कहना है कि अगर जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
दरअसल दो दिन पहले जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक गर्भवती महिला को चौथा बच्चा पैदा करने पर उसे बेशर्म बोल रहे थे। बाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद जिलाधिकारी तमाम लोगों ने आलोचना की। वहीं अभी तक प्रसूता की मौत के मामले में भी अभी तक कोई भी जांच या कार्रवाई नहीं की गई है।
अब शहर के एक समाजसेवी ने जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाजसेवी समाजसेवी हिमांशु वर्मा ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जिले का डीएम एक बेहद जिम्मेदार अफसर होता है ऐसे में जिस तरीके से एक गर्भवती महिला को बेशर्म कहा गया यह बेहद शर्मनाक है। समाजसेवी ने मांग की है कि जिलाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर समाजसेवी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
Updated on:
20 Aug 2019 06:04 pm
Published on:
20 Aug 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
