2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव में घुस आया मगरमच्छ, घंटों घूमा गली-गली फिर… देखें वीडियो

नहर के किनारे घूम रहा मगरमच्छ आया आबादी के बीच, वन विभाग ने पकड़कर पानी में छोड़ा।

2 min read
Google source verification
crocodile

crocodile

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में उस वक्त हङकंप मच गया, जब एक विशालकाय मगरमच्छ आबादी के बीच घुस गया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने में लगे रहे। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया और वन विभाग के हवाले कर दिया गया।

घटना थाना कटरा के बाजुपर कुमरिखा गांव की है। यहां आज सुबह ग्रामीण खेतों पर काम करने जा रहे थे। तभी उन्हें गांव में ही नहर किनारे एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ को देखकर चारों तरफ अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने जब तक इसकी सूचना लोगों को दी, तब तक मगरमच्छ रेंगता हुआ आबादी के बीच आ गया। मगरमच्छ गांव की एक गली से दूसरी गली में घूम रहा था, लेकिन दहशत के चलते कोई भी घर से निकलने को तैयार नहीं हो रहा था। काफी देर बाद ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर किसी तरह मगरमच्छ को पकड़ा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर आई वन विभाग की टीम ने फिलहाल मगरमच्छ को कब्जे में लेकर उसे नदी में छोड़ दिया है। इस पूरी घटना में गनीमत यह रही की मगरमच्छ के हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

आपको बता दें कि शाहजहांपुर में इससे पहले थाना खुदागंज के कंधरापुर गांव में विशालकाय मगरमच्छ रात के वक्त घर में घुसा था। ग्रामीणों ने पहले वन विभाग के आला अधिकारियों को भी सूचना दी थी। लेकिन इसके बाबजूद वन विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिस पर ग्रामीणों ने आतंक मचा रहे उस विशालकाय मगरमच्छ को मौत के घात उतार दिया था।

इस बारे में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव में मगरमच्छ की सूचना मिली थी। तत्काल वन विभाग अधिकारियों से सम्पर्क किया गया। मगरमच्छ को कब्जे मे लेकर नदी में छुड़वा दिया है। फिलहाल किसी भी अनहोनी की कोई सूचना नहीं है।