
शाहजहांपुर। एक दिन बाद यानि कि छह दिसंबर को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस है। इस दिन देश भर में तमाम छोटे बड़े राजनेता संविधान निर्माता के नाम पर बड़ी बड़ी बातें कर वोट बैंक को हथियाने की कोशिश करेंगे लेकिन आज हम आपको संविधान निर्माता की उस तस्वीर से रूबरू करायेंगे जिसे देखकर शायद अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करने वालों को शर्मशार होना पड़ सकता है। यूपी के शाहजहांपुर के एक थाने के मालखाने में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पिछले 22 सालों से सजा काट रही है। बदहाल हो चुकी इस प्रतिमा को आजाद करवाने के लिए आज तक किसी भी राजनैतिक पार्टी या नेता ने जहमत तक नहीं उठाई।
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाने के मालखाने में कैद 10 फीट ऊंची प्रतिमा उस महान शख्स की है जिन्हें संविधान निर्माता तो कहा ही जाता है साथ ये दलित समाज में मसीहा के रूप में पूजे भी जाते हैं लेकिन उनकी ये प्रतिमा शाहजहांपुर जिले के कटरा थाने के मालखाने में पिछले 22 सालों से कैद की सजा काट रही है।
दरअसल 29 जुलाई 1995 में जब उत्तर प्रदेश में पहली बार बसपा की सरकार बनी तो डॉ अम्बेडकर के अनुयाइयों ने इस प्रतिमा को कटरा विधानसभा के मीरानपुर कटरा के चौराहे पर स्थापित कर दिया। लेकिन कुछ लोगों के विरोध करने पर तत्कालीन तहसीलदार और सीओ ने प्रतिमा को चौराहे से उठवाकर थाने के मालखाने में रखवा दिया। उसके बाद से डॉ अम्बेडकर की ये प्रतिमा लावारिस हालत में थाने के मालखाने में कैद की सजा काट रही है। पिछले 22 सालों से गन्दगी और कचरे के बीच रखी ये प्रतिमा अब बदहाल हो चुकी है।
मालखाने में रखी ये इस प्रतिमा का पिछले 22 सालों से अपमान किया जा रहा। पुलिस के कपड़े भी इसी प्रतिमा के पास सुखाए जाते हैं। चूंकि इस प्रतिमा से सम्बन्धित थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है और नहीं कोई विवाद बचा है लेकिन फिर भी लावारिस दिखाकर पुलिस और प्रशासन इसे मालखाने में रखे हुए है। बड़ी हैरत की बात है कि कई बार प्रदेश में बसपा की सरकार बनी और आज तक किसी भी नेता ने ये जानने की जहमत नहीं उठाई कि आखिर संविधान निर्माता और दलितों के मसीहा को आखिर इतनी लम्बी कैद में क्यों रखा गया।
वहीं थाना कटरा के थानाध्यक्ष धनंजय सिंह के अनुसार पिछले लगभग 22 सालों से थाने के रिकॉर्ड के मुताबिक डॉ अंबेडकर साहब की एक प्रतिमा के मालखाने में है। पिछले बाईस साल से अब तक किसी ने प्रतिमा को लेने का दावा नहीं किया है। विधिक राय लेकर जल्दी ही इस मामले का निपटारा करवाया जाएगा।
Published on:
05 Dec 2017 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
