
घर छोड़ कर गई पत्नी ने आने से किया इनकार तो पति ने लगाई फांसी
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में पत्नी के झगड़े से तंग आकर पति ने मौत को गले लगा लिया। प्यार मेंं हुई मामूली नोंकझोक के बाद 15 दिन पहले पत्नी पति को छोड़ कर बहनोई के घर चली गई थी। बहनोई के घर पत्नी को लेने पहुंचे पति से हुई कहा सुनी मेंं कुछ ऐसा कह दिया जो पति बर्दाश्त नहीं कर सका और बहनोई के यहां ही गांव के बाहर पेड़ से लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
दरअसल घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव बिहारीपुर की है । जहां बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव भेदपुर निवासी सत्यवीर 25 वर्ष का 15 दिन पहले उसकी पत्नी पिंकी से मामूली कहासुनी हुई थी। सत्यवीर अपनी पत्नी पिंकी से बेहद प्यार करता था इसी दौरान कुछ पत्नी से हंसी मजाक के चलते कुछ नोंंकझोक हुई थी जिससे नाराज पत्नी सत्यवीर की बहन लाज कुमारी के घर मदनापुर के बिहारीपुर गांव चली आई थी। कल रविवार को सत्यवीर अपने मामा धर्मवीर को लेकर बहनोई के यहां पत्नी को मनाने पहुंचा था जहां पत्नी ने अपने पति के साथ जाने से इनकार ही नहीं किया बल्कि इसी बात को लेकर झगड़ा करने पर आमादा हो गई। इस दौरान पत्नी पिंकी ने अपने पति से कुछ ऐसा कह दिया कि पति को बर्दाश्त न हुआ और वह घर से चला गया जिसके के बाद सत्यवीर को काफी तलाश किया गया नहीं मिला। देर शाम 7:00 बजे के बाद उसका शव गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं मामले मे थाना प्रभारी मदनापुर विरजा राम ने बताया कि युवक बिहारीपुर गांव में अपने बहनोई के घर अपनी पत्नी को लेने आया था। पत्नी ने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया। इस दौरान दोनों में कुछ कहा सुनी हुई थी जिसके बाद कल शाम गांव को सत्यवीर का शवव पेड़ पर लटकता मिला। फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर परिजनों की तरफ से अगर कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
21 May 2018 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
