30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिन्मयानंद केस: जितिन प्रसाद के भाई का सनसनीखेज बयान, बोले- प्रियंका, सोनिया गांधी ने रची बड़ी साजिश, सबूत होने का दावा

जयेश ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यहां तक कहा कि इस सबके लिए जितिन प्रसाद को मोहरा बनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
चिन्मयानंद केस: जितिन प्रसाद के भाई का सनसनीखेज बयान, बोले- प्रियंका, सोनिया गांधी ने रची बड़ी साजिश, सबूत होने का दावा

चिन्मयानंद केस: जितिन प्रसाद के भाई का सनसनीखेज बयान, बोले- प्रियंका, सोनिया गांधी ने रची बड़ी साजिश, सबूत होने का दावा

शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल के बेहद करीबी माने जाने वाले दिग्गज कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बड़े भाई जय़ेश प्रसाद ने चिन्मयानंद प्रकरण को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए चिन्मयानंद को साजिश के तहत निशाना बनाया गया है। जयेश ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यहां तक कहा कि इस सबके लिए जितिन प्रसाद को मोहरा बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- राशनकार्ड से आधार नंबर नहीं कराया है लिंक तो तो कट जाएगा नाम, आखिरी मौका, नोट करें ये तारीख

बता दें कि 2017 चुनाव से ठीक पहले पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अपने भाई जितिन प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद को साजिश के तहत फंसाया गया है।

यह भी पढ़ें- बारूद के ढेर पर था ये रिहायशी इलाका, पुलिस ने मारा छाता तो हुआ बड़ा खुलासा, देखें वीडियो

जयेश ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने एक महीने पहले ही यह पूरा षड्यंत्र रचा था। उनके पास इस साजिश के पुख्ता सबूत भी हैं, जिन्हें वक्त आने पर पेश किया जाएगा। जयेश ने यह भी कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को मोहरा बनाया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग