10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन पर बेटे को तोहफे में देना चाहती थी साइकिल, पति के इन्कार करने पर दे दी जान

पत्नी ने सुबह बेटी और बेटे को स्कूल भेजा और पति को नाश्ता कराकर काम पर भेज दिया, उसके बाद पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
Murder

जन्मदिन पर बेटे को तोहफे में देना चाहती थी साइकिल, पति के इन्कार करने पर दे दी जान

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में बेटे के जन्मदिन पर पत्नी ने पति से साइकिल का तोहफा देने की जिद की लेकिन जब पति ने इन्कार कियातो पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने सुबह बेटी और बेटे को स्कूल भेजा और पति को नाश्ता कराकर काम पर भेज दिया उसके बाद पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति और बच्चों को विदा करने के बाद लगाई फांसी

घटना थाना रौजा के हथौड़ा गांव की है। यहां के रहने वाले महेंद्र पाल की शादी 13 साल पहले 35 वर्षीय अनीता नाम की महिला से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। (11) हर्ष, (7) हर्षिता और एक साल का बच्चा है। महेंद्रपाल एक ईंट भट्टे पर ड्राईवर है जिसको आठ हजार रुपए सैलरी मिलती है। जानकारी के मुताबिक आज बड़े बेटे हर्ष का जन्मदिन है। बीती रात अनीता ने बेटे के जन्मदिन के मौके पर बेटे को तोहफे में साइकिल देने की जिद पति से की थी। पति ने पैसे न होने का हवाला देते हुए पत्नी को इस साल जन्मदिन पर साइकिल देने से इन्कार कर दिया था। जिसके बाद दोनों में कहासनी हुई। जिसके बाद सभी लोग सो गए थे। मंंगलवार सुबह जब बच्चे स्कूल चले गए और पति काम पर गया उसके बाद पत्नी ने बरामदे में टीन शेड से दुपट्टे से फांसी से लटककर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही घटना के पीछे की जानकारी जुटाने में जुट गई है।

बेटे ने दी जानकारी

पुलिस को बेटे हर्ष ने बताया कि बीती रात उसकी मां ने पिता से साइकिल देने की बात की थी। जिसको उसके पिता ने इनकार कर दिया था। रात मेंं पिता टीवी खोलकर मूवी देखने लगे और मां मेरे साथ कमरे में सो गई थी। सुबह मां ने हमें और छोटी बहन को तैयार करके स्कूल भेज दिया और पिता जी भी काम पर चले गए उसके बाद जब हम घर लौटे तब मेरी मां फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थींं। फिलहाल बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग