25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पालिका के डंपर ने दिए मासूम बेटी को जख्म, मदद को अधिकारी के आगे गिड़गिड़ाई गरीब मां

बेबस मां की चीख पर अधिकारी का पसीजा कलेजा, अपनी गाड़ी से घायल बच्ची को जिला अस्पताल भिजवाया

2 min read
Google source verification
घायल बच्ची

शाहजहांपुर। गंभीर रूप घायल मासूम बेटी की मां रोते हुए एसडीएम के पैरों में गिरी तो अधिकारी का भी दिल पसीज गया। यहां एक मासूम बच्ची को नगर पालिका के डंपर ने टक्कर मार दी थी। इलाज न होने परिजन घायल बच्चे को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे, जहां एसडीएम को देखकर बच्ची की मां उनके पैरों में गिर गई और बच्ची के इलाज की गुहार लगाने लगी। इसके बाद एसडीएम ने अपनी ही गाड़ी से बच्ची को जिला अस्पताल भेज हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


नगर पालिका के डंपर ने मारी टक्कर
थाना कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लागंज मोहल्ले की रहने वाली घायल बच्ची का नाम संध्या है। उसकी उम्र छह साल है। बच्ची की मां ने बताया कि 10 दिन पहले नगर पालिका के डंपर ने उसे टक्कर मार दी थी। जिसके बाद नगर पालिका चेयरमैन ने बच्ची के इलाज की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में इलाज करने वाले लोग पीछे हट गये। पैसा न होने के कारण बच्ची के परेशान परिजन उसको लेकर शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचे थे। उसी वक्त वहां एसडीएम रामजी मिश्रा पहुंच गये। एसडीएम को देखते ही बच्ची की मां ने उनके पैर पकड़ लिये और अपनी मासूम बेटी के इलाज की गुहार लगाने लगी। उसके बाद अधिकारी का दिल पसीजा गया। एसडीएम ने अपनी सरकारी गाड़ी से ही घायल बच्ची को जिला अस्पताल भेजकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसडीएम सदर रामजी मिश्र ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वो खुद और अन्य लोगों से भी पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद कराएंगे। फिलहाल घायल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रही है। बता दें कि शाहजहांपुर नगर पालिका परिषद में दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े कूड़ा उठाने वाले वाहन हैं। लोगों का कहना है कि ज्यादातर वाहनों के चालक नौसिखिए हैं। आरोप है कि कुछ चालक तो शराब पीकर वाहन चलाते हैं।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग