27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन से मकान में बंद नौ लोग मरने की कगार पर पहुंचे, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

UP News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अंध विश्वास के चलते एक मकान में तीन दिन से नौ लोग बंद थे। पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

2 min read
Google source verification
Nine people locked house

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अंधविश्वास का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में अंधविश्वास का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बहादुरगंज में स्थित एक मकान में परिवार के नौ लोग बंद मिले। इनमें पांच बच्चों समेत सात बेहोशी की हालत में थे। तिलहर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज में रहने वाली संतो पत्नी बनारसी के घर का दरवाजा पिछले तीन दिन से नहीं खुला था।

पडोसियों ने पुलिस को दी सूचना
कोई आहट न मिलने पर मंगलवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी जब ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो दंग रह गए। कमरे में शीतल और उसकी मां संतो पूजा-पाठ करतीं मिलीं, जबकि पांच बच्चों समेत सात अन्य लोग अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर की इस लड़की ने सलमान खान से की थी शादी की बात, जानें कैसे किया प्रपोज

आत्मा के चक्कर में मुश्किल में डाला परिवार
शीतल के पति विशाल की मौत फंदे से लटकने से चार साल पहले हो गई थी। शीतल का कहना है कि उसके पति की आत्मा उसके पास आती थी। पुलिस के अनुसार नवरात्रि का व्रत रखने के बाद शीतल ने रामनवमी पर हवन, पूजन के लिए घर के अंदर चौकी स्थापित की थी।

यह भी पढ़ें : जब आइटम गर्ल बनी थीं आकांक्षा दुबे, 'कमरिया' देख फिदा हो गए थे समर सिंह, वीडियो देख रो पड़े फैंस !

पिछले तीन दिन से मकान का कमरा बंद था। पिता बनारसी चूरन बेचने का काम करते हैं। वह चार दिन से बाहर गए हुए थे। घर में पत्नी संतो, बेटी प्रीति, शीतल, अंजलि (18), सुजाता (15), कामनी (14) बेटा संजय (12), आकाश (8) और प्रकाश (सात) थे।

बेहोशी की अवस्था में मिले बच्चे
मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस ने मकान के अंदर प्रवेश किया तो संतो और शीतल लेटी हुईं थीं। जय मां दुर्गा, जय बालाजी कह रहीं थीं। वहीं बच्चे भी बेहोशी की अवस्था में थे। उन्हें एंबुलेंस से पहले सीएचसी फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, यूपी में फिर बदल रहा बादलों का मिजाज, अब क्या होगा?

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के मुताबिक सभी ने पिछले दो-तीन दिन से कुछ खाया-पिया नहीं है। मारपीट के भी निशान हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आपस में बहकी-बहकी बातें कर रहे थे सभी लोग
सभी लोग आपस में बहकी बहकी बातें कर रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अलग-अलग ताले तोड़कर मुख्य कमरे का ताला तोड़ा। जिसके बाद दो महिलाओं सात पांच बच्चों का रेस्क्यू करके उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान मोहल्ले में भारी भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें : तो क्या चुनावी स्टंट है आरिफ और सारस की कहानी, सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप

सभी के माथे और चेहरे पर लाल रंग लगा मिला
बताया जा रहा है कि तंत्र-मंत्र विद्या के बाद सभी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। सभी के माथे और चेहरे पर लाल रंग लगा हुआ था। सभी ने पिछले कई दिनों से खाना तक नहीं खाया था। अगर वक्त रहते सभी का रेस्क्यू नहीं किया जाता तो, बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, इस घटना से पूरे इलाके सनसनी मची है।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग