25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामविलास वेदांती ने आजम खां को बताया आतंकवादी, देखें वीडियो

श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास वेदांती ने कहा है कि देश के 80 प्रतिशत मुसलमान राम मंदिर बनाए जाने के पक्ष में हैं।

2 min read
Google source verification
Ramvilash Vedanti

शाहजहांपुर। श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तैयारी में है। रामविलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर था, राम मंदिर है और अयोध्या में हर हाल में राम मंदिर बन कर रहेगा। इस दारौन रामविलास वेदांती ने समाजवादी पार्टी नेता आजम खां पर भी जम कर निशाना साधा।


80 प्रतिशत मुसलमान राम मंदिर बनाने के पक्ष में

श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास वेदांती ने कहा है कि अब अयोध्या में राममंदिर बनाने से कोई नहीं रोक सकता। रामविलास वेदांती ने कहा कि आज देश के 80 प्रतिशत मुसलमान राममंदिर बनाने के पक्ष में हैं। उन्होंने ये भी कहा शिया वक्फ बोर्ड के लोग खुद अपने हाथों से रामलला का मंदिर बनाने को तैयार हैं। लेकिन पाकिस्तान भारत में शिया-सुन्नी मुसलमानों को आपस में लड़वाने के लिए मोटा पैसा मुहैया कराता है ताकि अयोध्या में राममंदिर बनाने से रोका जा सके।


अजम खां पर निशाना

इतना ही नहीं रामविलास वेदांती ने समाजवादी पार्टी के विरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि आजम खां आतंकवादी है और आईएसआईएस का एजेंट है। आजम खां भारत माता और गंगा माता को गाली देते हैं। ऐसे आजम खां को हिन्दुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं। रामविलास वेदांती ने मांग की कि सपा नेता आजम खां की सीबीआई जांच होनी चाहिए। रामविलास वेदांती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी आजम खां के खिलाफ जांच करवाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: कालिंदी हादसाः मददगारों को मिला सम्मान तो खिल उठे चेहरे

यह भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में बड़ी चूक, इन पर गिर सकती है गाज

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग