8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस खड़ी देखती रही और दबंग उसे बेरहमी से पीटते रहे, इसके बाद पुलिस ने जो किया उसने पीड़ित की जान ले ली

परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस घर के बाहर खड़ी रही, परिजन पुलिस से युवक को बचाने के लिये गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। -दबंगों की पिटाई से घायल युवक को पुलिस अस्पताल की बजाय थाने लेकर पहुंची।

2 min read
Google source verification
UP Police

पुलिस खड़ी देखती रही और दबंग उसे बेरहमी से पीटते रहे, इसके बाद पुलिस ने जो किया उसने पीड़ित की जान ले ली

शहजहांपुर। दबंगों का ग्रामीण पर जमकर कहर बरपा। जमीनी विवाद के चलते बेखौफ दबंगों ने युवक को अपने घर में बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान युवक दबंगों से रहम की भीख मांगता रहा। वहीं परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस सामने खड़ी रही और दबंग ग्रामीण को पीटते रहे। पुलिस घायल युवक को अस्पताल की बजाय थाने उठाकर ले गई जहां झोलाछाप को बुलाकर इलाज के नाम पर खानापूर्ति कराइ गई। इस दौरान परिजन युवक को अस्पताल ले चलने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस कहती रही खतरे से बाहर है और थाने में ही मौत हो गई।

पुलिस के सामने फायरिंग करते रहे दबंग

घटना थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के भरतापुर गांव की है। जहां के रहने वाले जग मोहन कश्यप की गांव के ही मदनपाल और अजय पाल से कुछ दिन पहले जमीन से बिजली का खम्भा हटाने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। परिजनों का आरोप है कि उसी रंजिश के चलते जब जगमोहन बाजार से वापस घर आ रहा था तभी एक दर्जन दबंगों ने घेर लिया और पकड़ कर अपने घर में बंद कर लाठी डंडों से जमकर पीटा। जब ग्रामीणों ने युवक को बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने ग्रामीणों पर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दिए।

खुद को फंसता देख केस किया दर्ज

परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस घर के बाहर खड़ी रही, परिजन पुलिस से युवक को बचाने के लिये गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। दबंगों की पिटाई से घायल युवक को पुलिस अस्पताल की बजाय थाने लेकर पहुंची और खुद डॉक्टर बन गई। एक झोलाछाप को बुलाकर थाने में ही पट्टी करा दी। जहां थाने में दो घंटे के बाद युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस से अस्पताल ले चलने की गुहार लगाते रहे लेकिन बेरहम पुलिस का दिल नहीं पसीजा। काश पुलिस अस्पताल ले जाती तो जगमोहन की जान बच जाती। फ़िलहाल अपने कारनामे के कारण खुद को फंसता देख पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।