15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस फैलने से मची भगदड़, अफरा-तफरी के बीच मरीज संग भागते दिखे लोग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में रविवार शाम करीब चार से पांच बजे अफरातफरी का माहौल बन गया। ये सब एक गैस के फैलने के कारण हुआ। इस भगदड़ में किसी प्रकार की दुर्घटना सामने नहीं आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
अफरा-तफरी के बीच मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, फोटो: सोशल मीडिया

अफरा-तफरी के बीच मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, फोटो: सोशल मीडिया

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में उपकरणों को सैनेटाइज करते समय एक रसायन गिरने से गैस फैल गई, जिससे मरीज और तीमारदार घबरा गए और बाहर की ओर भागने लगे। मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

मामले पर डीएम ने क्या कहा?

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, सैनेटाइजेशन के दौरान फॉर्मलिन नामक केमिकल जमीन पर गिर गया, जिससे गैस बनी और वह एयर कंडीशनर व पंखों के माध्यम से अन्य हिस्सों में फैल गई। गैस की तेज दुर्गंध और सांस लेने में तकलीफ होने से अस्पताल में मौजूद लोगों में डर फैल गया। इसी दौरान ऑक्सीजन लीक की अफवाह ने स्थिति को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हालात को नियंत्रण में बताया। डीएम ने स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: अस्थि विसर्जन करने गए 9 लोग गंगा में डूबे, गोताखोरों ने बचाई 6 जानें

हालांकि शुरूआत में एक गंभीर मरीज की मृत्यु की खबर आई थी, लेकिन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने इसका खंडन किया। उन्होंने बताया कि जिस मरीज की मौत की बात कही जा रही थी, वह पहले से ही गंभीर हालत में लाया गया था और गैस लीक की घटना से उसका कोई संबंध नहीं है।

प्राचार्य ने यह भी बताया कि गैस की गंध इतनी तेज थी कि कुछ लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई, जिस वजह से ऑक्सीजन लीक की अफवाह फैल गई थी। प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण पा लिया है और स्थिति सामान्य है।


बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग