24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैर समुदाय के युवक ने की नाबलिग से दुष्कर्म की कोशिश, गांव में तनाव

फिलहाल मामला दो समुदाय का होने के कारण तनाव जैसे हालात बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Rape

शाहजहांपुर। नाबालिग को बन्धक बनाकर उसके साथ दुराचार की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवारीजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल मामला दो समुदाय का होने के कारण तनाव जैसे हालात बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- होली पर पुलिसकर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप

घटना थाना बण्डा क्षेत्र की है। यहां रहने वाली 15 साल की नाबालिग अपने घर में अकेली थी। तभी गांव का दबंग जफर उसके घर में घुस गया और उसे धमका कर उसके साथ दुराचार की कोशिश करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर उसकी ताई आ गई जिसे देखकर आरोपी मौके पर फरार हो गया। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने पीड़िता और उसके परिवार को धमकी भी दी। पीड़िता जब थाने पहुंची तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उन्हें थाने से टरका दिया। पुलिस गांव तो गई लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई गई। फिलहाल वारदात के बाद गांव में तनाव जैसे हालात हैं और पीड़िता का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।

यह भी पढ़ें- VIDEO दाऊजी हुरंगे का ऐसा चढ़ा रंग, ऊर्जा मंत्री ने बजाया मंजीरा जमकर नाचे

क्या कहना है पुलिस का

वहीं सीओ पुवायां जितेंद्र सिंह के अनुसार होली के त्योहार में व्यस्तता होने के चलते परिवार से नहीं मिल सका हूं। होली का त्योहार निबटने के बाद जानकारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- यहां होली के रंग पड़े फीके, सेल्फी के चक्कर में दो छात्रों की दर्दनाक मौत

आपको बता दें कि कल से आज तक कई बार पीड़ता अपने परिजनों के साथ थाने गयी लेकिन थानेदार ने पीड़ित परिवार की फरियाद सुनने की जगह मामला दो समुदायों का होने के चलते पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुट गयी।