
accident,bus accident,police,District Hospital,Passenger injured,shajapur,shajapur news,
शाजापुर। बेरछा रोड पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे पुल के पास दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बसों की आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में लगभग 4-5 लोग घायल हुए हैं। जानकारी अनुसार बस बेरछा से शाजापुर आ रही थी, वहीं एक बस शाजापुर से बेरछा की ओर जा रही थी, जिनकी आपस में भिड़ंत हुई है। शाजापुर आ रही बस में यात्री और स्कूली छात्राएं घायल हुए हैं। इस बस से स्कूल की छात्राएं रोज आना-जाना करती हैं। घायलों को अस्पताल लाया गया, सभी को मामूली चोट आई है।
स्कूल पहुंचने से पहले हो गई टक्कर
बुधवार को स्कूल आ रही छात्राएं और कुछ यात्री बसों की भिड़ंत में जख्मी हुए हैं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बेरछा रोड पर दो बसों की आमने सामने टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
निजी ट्रेवल्स की थीं बसें
प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों बसें निजी ट्रेवल्स की थीं। सवारियां लेने और टाइम से गाड़ी स्टैंड पर लगाने के चक्कर में बसों के ड्रायवर तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं। यही वजह रही कि दोनों बसों की आपस में टक्कर हो गई। दोनों बसों के ड्रायवरों को भी चोट आई है।
घायल छात्राओं ने कहा
दो बसों की टक्कर में घायल हुई रानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने मीडिया को बताया कि वे रोज इन्हीं बसों से आना-जाना करती हैं। जिस बस में वे सवार थीं, उसका ड्रायवर तेज गति से वाहन चला रहा था। इसलिए दुर्घटना हो गई। यात्रियों ने उसे टोका भी, लेकिन उसने नहीं सुनी और दुर्घटना हो गई।
बस स्टैंड पर नंबर का रहता है चक्कर
यात्रियों के अनुसार बस स्टैंड पर इन बसों का नंबर लगता है, जो बस पहले आती है, उसे पहले रवाना किया जाता है। इस कारण ये लोग बसों को तेज गति से दौड़ाते हैं। यात्रियों ने कहा कि जिस बस में हम सवार थे, उसका चालक बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था।
आरटीओ का नहीं खौफ
पिछले दिनों आरटीओ ने बसों के रख-रखाव और गति पर नियंत्रण को लेकर चालानी कार्रवाई की थी, लेकिन बाद में फिर सब मामला ठंडा होने से बस चालकों को आरटीओ का भी खौफ नहीं रहा।
Published on:
04 Jul 2018 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
