
कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियां संपन्न, वैक्सीन लगवाने के लिये इन 5 चरणों से गुजरना होगा
शाजापुर। 'हम तैयार हैं' स्लोगन के साथ शाजापुर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। ट्रामा सेंटर स्थित जिला अस्पताल के 'सी' ब्लॉक में कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यहां पर वैक्सीन लेने वालों को कुल पांच चरण से गुजरना होगा।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
इस तरह होंगे पांच चरण
प्रथम काउंटर पर बाइक लेने वालों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। दूसरे काउंटर पर उनके आईडी का वेरिफिकेशन होगा। तीसरे चरण में उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में बैठाया जाएगा। चौथे चरण में वैक्सीनेटर के पास भेजकर उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद ऑब्जरवेशन कक्ष में बैठाकर 30 मिनट तक उनकी गतिविधियों को परखा जाएगा। सभी मापदंड सामान्य होने पर उन्हें वैक्सिनेशन के लिये भेजा जाएगा। ये वो जानकारी है जो कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले वैक्सीनेशन को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता द्वारा दी गई है।
पढ़ें ये खास खबर- अमानक पाॅलिथिन का इस्तेमाल पड़ेगा भारी, व्यवसाइयों से वसूला गया जुर्माना
16 जनवरी से शुरु होगा वैक्सिनेशन
डॉ. गुप्ता के मुताबिक, कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन जल्द ही प्राप्त होने लगेगी। संभवतः 16 जनवरी से प्रदेश के अन्य जिलों की तरह शाजापुर में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। जिले में वैक्सीन लगाने के लिए कुल 11 सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटर पर अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। जिला अस्पताल के स्टोर रूम में वैक्सीन को रखा जाएगा। यहां से वैक्सीन जिला अस्पताल सहित पूरे जिले भर में पहुंचाई जाएगी।
पहले चरण में 600 लोगों को लगेगा वैक्सीन
जिला अस्पताल में बाइक लगाने के लिए 2 वैक्सीनेटर तैयार किए जा रहे हैं। यहां रोजाना करीब 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला मुख्यालय पर कुल 600 लोगों को वैक्सीन पहले चरण में लगाई जाना है। इसी तरह जिले के अन्य सेंटरों पर भी व्यवस्थाएं की गई है। ताकि वैक्सीनेशन में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए। इन व्यवस्थाओं के अतिरिक्त सभी सेंटरों पर संपूर्ण व्यवस्था करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पूर्ण सावधानी और सुरक्षा के साथ वैक्सीन लगाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि, वैक्सीन की पहली खेप इंदौर पहुंच चुकी है। वहां से आज रात या कल तक शाजापुर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि, 'वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार हैं।'
कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियां पूरी - video
Published on:
13 Jan 2021 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
