1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में नहीं बुलाया तो बरसे डंडे-पत्थर, दो पक्षों बीच भारी विवाद, 20 पर केस

mp news: शादी में नहीं बुलाने की बात पर एमपी के एक गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें 20 लोगों पर केस दर्ज हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
dispute over wedding invitation turned into sticks and stone pelting between 2 sides in shujalpur mp news

dispute over wedding invitation: मध्य प्रदेश के शुजालपुर में दो पक्षों के बीच भारी विवाद हो गया। शादी का न्योता न मिलना बागोदा गांव में बड़ा बवाल हो गया। मामूली सी बात ने दो पक्षों को इस कदर भड़का दिया कि लाठी-डंडे और पत्थर चल गए। आधी रात को गांव का माहौल रणभूमि में बदल गया। पुलिस ने दोनों ओर से कुल 20 लोगों पर केस दर्ज कर मामला शांत कराया।

'तू आया क्यों, किसने बुलाया?

शादी की बारात में शामिल हुए एक युवक को देख दूसरे पक्ष का खून खौल उठा। विष्णु ने अर्जुन से सवाल किया—"तू यहां क्यों आया?" इस सवाल से विवाद की नींव रखी गई। अर्जुन की बात सुनकर जब अंकल प्रभुलाल और रतनलाल विष्णु को समझाने पहुंचे, तब मामला और बिगड़ गया। रात होते-होते विष्णु और उसके साथियों ने लाठी-डंडे और पत्थर बरसाकर हमला कर दिया।

यह भी पढ़े- Bhool Chuk Maaf : राजकुमार-वामिका ने छप्पन पर बनाई जलेबी, बोले- ‘भूल चूक माफ’ करना

20 पर केस दर्ज

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। एक ओर विष्णु का पक्ष था तो दूसरी ओर विनोद और प्रभुलाल। दोनों ओर से कुल 20 लोगों के नाम केस में दर्ज हुए हैं। विष्णु का आरोप था कि सामने वाला पक्ष हर कार्यक्रम में विवाद करता है, इसलिए उन्हें इस बार शादी में नहीं बुलाया। बस, यही बात आग में घी बन गई।घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए जिन्हें शुजालपुर के सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन गांव का माहौल अब भी पूरी तरह शांत नहीं है।