
शाजापुर.मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ ( flood in mp ) आ गई है। शाजापुर जिले ( Shajapur district ) में एक तालाब के बांध टूटने से गांव में पानी घुस गया है। पूरा गांव डूब गया है। वहीं, मदद के लिए प्रशासन मौके पर पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि पानी के बीच अभी भी गांव के सैकड़ों लोग फंस हुए हैं। पानी का बहाव इतना तेज है कि लोग घर की छत्तों पर आसरा लिए हुए हैं।
शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 80km दूर खोकरा कला में भारी बारिश के बाद तालाब का तटबंध टूट गया है। उसके बाद गांव में पानी घुस गया। लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का बहाव कम नहीं हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि मंजर कितना भयावह है। गांव की गलियों में पहली मंजिल तक पानी बह रहा है। जान बचाने के लिए कुछ लोग तो गांव से रात को ही निकल गए।
खोकरा कला गांव काला पीपल तहसील के अंतर्गत आता है। इस गांव की कुल आबादी करीब 3300 सौ है। अभी भी गांव में हजार के करीब लोग रहते हैं। गांव में पानी घुसने के बाद सैकड़ों लोग अभी भी फंसे हैं। वहीं मदद के लिए जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। जिसमें कलेक्टर, एसपी और विधायक भी शामिल हैं। हालांकि मदद पहुंचाने के लिए टीम के पास संसाधन नहीं होने की वजह से गांव के बाहर ही कुछ देर इंतजार करना पड़ा।
प्रशासन की टीम कोशिश में लगी है कि गांव में फंसे जो लोग हैं, उन्हें पहले सुरक्षित निकाला जाए। इस पानी से लाखों का नुकसान भी हुआ है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी कई मवेशी भी बह गए हैं। साथ ही अगर पानी का बहाव कम नहीं हुआ तो कई मकान भी जमींदोज हो सकते हैं। जिले में अभी तक 160 MM बारिश हो चुकी है।
साथ ही गांव की स्थिति अब इतनी भयावह हो गई कि रेस्क्यू के लिए सेना की मदद ली जा रही है। नागपुर से गांववालों को एयरलिफ्ट करने के लिए सेना का हेलिकॉप्टर मंगाया जा रहा है। शीघ्र ही वहां सेना का हेलिकॉप्टर पहुंचने वाला है।
Updated on:
28 Jul 2019 07:26 pm
Published on:
28 Jul 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
