30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार : नई कार से पार्टी मनाकर लौट रहे 4 दोस्तों की मौत, शराब ठेकेदार का बेटा गंभीर

तेज रफ्तार कार विद्युत पोल से टकराई। दुर्घटना में कार में सवार 4 दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, शराब कारोबारी के बेटे की हालत गंभीर है।

2 min read
Google source verification
बिजली खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार : नई कार से पार्टी मनाकर लौट रहे 4 दोस्तों की मौत, शराब ठेकेदार का बेटा गंभीर

बिजली खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार : नई कार से पार्टी मनाकर लौट रहे 4 दोस्तों की मौत, शराब ठेकेदार का बेटा गंभीर

शाजापुर. मध्य प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये रफ्तार लगातार लोगों के लिए काल बन रही है। इसी कड़ी में शाजापुर जिले के शुजालपुर अनुभाग के अकोदिया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बोलाई मार्ग पर शनिवार तड़के तेज रफ्तार कार विद्युत पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों ने घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। घायल का उपचार शुजालपुर में किया जा रहा है। आपको बता दें कि, घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख व्यक्त किया है।

कार की हालत देखकर दुर्घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है। इससे ये भी पता चलता है कि, हादसे के दौरान कार की रफ्तार कितनी होगी। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में दम तोड़ने वाले व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुजालपुर अस्पताल पहुंचा देये गए हैं। वहीं, अकोदिया पुलिस मामला की जांच में जुट गई है।


नई गाड़ी से पार्टी मनाकर लौट रहे थे पांच दोस्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी शराब ठेकेदार की है। नई गाड़ी खरीदने की खुशी में कार में सवार 5 लोग पार्टी मना रहे थे, जिसमें शराब ठेकेदार के पुत्र गंभीर रूप से घायल है। उसे शुजालपुर से उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। एक मृतक शुजालपुर का बताया जा रहा है और 2 मृतक पंपापुर डेरे के हैं। एक मृतक की अभी तक पुलिस द्वारा शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें- मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने त्याग दिये जूते-चप्पल, हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी, जानिए मामला


मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख

वहीं, इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मध्‍य प्रदेश के शाजापुर में सड़क दुर्घटना का दु: खद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं घायलों के सकुशल होने तथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।... ॐ शांति ।