22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kalapipal Assembly Election Result Live Update: मप्र में कांग्रेस का हार से खुला खाता, कालापीपल के कुणाल चौधरी 11000 वोटों से हारे

Kalapipal Assembly Election Result Live Update: मप्र में विधान सभा चुनाव परिणाम की पहला चुनाव परिणाम शाजापुर जिले की कालापीपल विधान सभा सीट से आ गया है। यहां कांग्रेस के कुणाल चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है

2 min read
Google source verification
kalapipal_assembly_election_result_live_updatekunal_singh_defeat.jpg

Kalapipal Assembly Election Result Live Update: मप्र में विधान सभा चुनाव परिणाम की पहला चुनाव परिणाम शाजापुर जिले की कालापीपल विधान सभा सीट से आ गया है। यहां कांग्रेस के कुणाल चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के घन्श्याम चंद्रवंशी ने कांग्रेस के कुणाल चौधरी को 11000 वोटों के भारी अंतर से हराया है। आपको बता दें कि मप्र विधान सभा चुनाव परिणाम का यह पहला परिणाम है। यानी कांग्रेस के खाते की शुरुआत ही हार से हुई है। वहीं जनता ने भारी मतों से इस विधान सभा सीट पर जीत का सेहरा बीजेपी के सिर बांध दिया है। प्रदेश की कालापीपल विधानसभा सीट पर 85.27 फीसदी मतदान हुआ। इस विधान सभा सीट पर हुए तीन चुनाव, दो बार बीजेपी एक बार कांग्रेस को मिला मौका शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें थीं। क्योंकि यहां से राहुल गांधी ने एमपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी।

शाजापुर जिले की कालापीपल सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा था, यहां से कुणाल चौधरी विधायक थे। इस बार मप्र विधान सभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने घन्श्याम चंद्रवंशी को चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने जीत का सेहरा पहना।

कालापीपल सीट का जातीय समीकरण

कालापीपल विधानसभा सीट पर खाती समाज का दबदबा माना जाता है। यहां पर करीब 32 हजार खाती वोटर्स हैं। इसके अलावा मेवाड़ समाज के करीब 18 हजार वोटर्स हैं, तो वहीं परमार समाज के करीब 16 हजार वोटर्स हैं।

कुल वोटर्स - कुल मतदाता -1,93,771 - पुरुष मतदाता - 1,02,163 - महिला मतदाता - 91,607 कालापीपल सीट राजनीतिक इतिहास कालापीपल विधान सभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी।

ये सीट पहले शुजालपुर सीट के तहत आती थी। लेकिन, 2008 में कालापीपल को नई विधानसभा सीट बना दिया गया। अब तक यहां हुए बीते तीन चुनाव में 2 में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कराई है। जबकि एक बार मतदाताओं ने कांग्रेस को मौका दिया। आपको बता दें कि 188 गांवों को मिलाकर यह विधान सभा सीट बनाई गई।

- साल 2008 को हुए चुनाव में यहां से बीजेपी के बाबूलाल वर्मा ने कांग्रेस के सरोज मनोरंजन सिंह को करीब 13 हजार वोटों से हराया।

- तो वहीं 2013 के चुनाव में बीजेपी ने इंदरसिंह परमार को मैदान में उतारा। उन्होंने कांग्रेस के केदार सिंह मंडलोई को करीब 9 हजार वोटों से हराया।

- 2018 चुनाव का परिणाम वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो, इस सीट पर कांग्रेस ने कुणाल चौधरी को टिकट दिया तो, वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा को मैदान में उतारा था। कांग्रेस के कुणाल को 86,249 वोट मिले, जबकि बाबूलाल के खाते में करीब 72,550 वोट आए। इस तरह कुणाल ने 13,699 वोटों से जीत का जश्न मनाया।

- 2023 में कांग्रेस के कुणाल चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बीजेपी के धन्श्याम चंद्रवंशी ने 11000 वोट से जीत हासिल की।