31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagin: 20 लोगों के बीच सो रहे दादा-पोते को नागिन ने बार-बार डसा

Nagin: 20 लोगों के बीच सो रहे दादा-पोते को जहरीली नागिन ने 3-3 बार डसा, पोते की मौत, दादा लड़ रहा मौत से जंग...

2 min read
Google source verification
nagin ne kata

Nagin: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक ऐसी घटना हुई है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां पिता की मौत के 24 घंटे के अंदर ही 7 साल के मासूम बेटे की भी मौत हो गई। बच्चा पिता की चिता को आग देकर घर लौटा था और घर के बरामदे में दादा व अन्य लोगों के साथ सो रहा था तभी जहरीली नागिन ने दादा-पोते को तीन बार डस लिया। इससे पोते की मौत हो गई तो वहीं दादा की हालत नाजुक बनी हुई है। 24 घंटों में पहले पिता और फिर बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

दादा-पोते को नागिन ने 3 बार डसा

दिलदहला देने वाली घटना शाजापुर जिले के भैसरोदा गांव की है। जहां रहने वाले भैरवसिंह मेवाड़ा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को दिया गया और परिजन ने दोपहर करीब 3 बजे भैरवसिंह का अंतिम संस्कार किया। सात साल के बेटे देवराज ने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार कर बच्चा देवराज दादा रामसिंह मेवाड़ा के साथ घर लौट आया। दादा पोता घर में मौजूद अन्य करीब 20 लोगों के साथ बरामदे में सो रहे थे तभी रात 11 बजे जहरीली नागिन आई और दोनों को 3-3 बार डस लिया। नागिन के काटते ही दोनों दर्द से कराह उठे और पूरे घर में हड़कंप मच गया
यह भी पढ़ें- Election 2024 Result Prediction: कांग्रेस का दावा झूठी साबित होगी सभी सट्टा बाजारों की भविष्यवाणी, मिलेंगी इतनी सीटें

24 घंटे के अंदर उठीं पिता-पुत्र की अर्थी

दादा-पोते को नागिन के द्वारा काटने पर परिजन तुरंत शुजालपुर ले गए जहां इलाज के दौरान पोते देवराज की मौत हो गई। वहीं दादा रामसिंह मेवाड़ा की हालत गंभीर बनी हुई है। देवराज दो बहनों का एकलौता भाई था जिसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं 24 घंटे के दौरान एक ही घर से पिता-पुत्र की अर्थी निकलने पर सभी का मन रुआंसा हो गया और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Phalodi Satta Market: फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने पलटा गेम, कई दिग्गज नहीं बचा पा रहे साख