8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Phalodi Satta Market: फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने पलटा गेम, कई दिग्गज नहीं बचा पा रहे सीट

Satta Market Prediction: 4 जून की तारीख नजदीक आते आते सट्टा बाजार के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश की सीटों पर चुनाव में किसे जीत मिलेगी इसे लेकर सट्टा बाजार में बड़ी हलचल है। फलोदी सट्टा बाजार के बाद अब इंदौर सट्टा बाजार भी मध्यप्रदेश की कई सीटों पर टफ फाइट होने की बात कह रहा है।

2 min read
Google source verification
satta bazar

MP Lok Sabha Seat Election 2024 Result Prediction: राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi satta market) के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर सट्टा बाजार (indore satta market) ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा कांग्रेस की सीटों को लेकर भविष्यवाणी (Prediction) की है। जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है। 4 जून को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम (Election Result) से पहले मध्यप्रदेश की कई सीटों पर लगातार भाव बदल रहे हैं इसकी वजह इन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच टफ फाइट होना बताया जा रहा है। तो वहीं खजुराहो (Khajuraho Lok Sabha Seat) और इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Seat) पर भाजपा की एकतरफा जीत का दावा किया जा रहा है।

इन सीटों पर लगातार बदल रहा भाव


मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से सभी सीटें जीतने का दावा भाजपा कर रही है तो वहीं कांग्रेस का भी अपना दावा है। इसी बीच इंदौर सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश की 6-7 सीटें ऐसी हैं जहां काफी टफ फाइट है यहां कौन सा प्रत्याशी किस पर भारी पड़ जाए इसका पता 4 जून को ही चलेगी। लेकिन इन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों और प्रत्याशी पर जमकर दांव लगाए जा रहे हैं और भाव भी लगातार ऊपर नीचे हो रहा है। इंदौर सट्टा बाजार के मुताबिक जिन सीटों पर कांटे की टक्कर है उनमें छिंदवाड़ा, राजगढ़, मंडला, रतलाम, सतना, ग्वालियर और मुरैना बताई जा रही हैं। हालांकि अभी भी इंदौर सट्टा बाजार मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा को 26-29 से सीटें दे रहा है।
यह भी पढ़ें- Indore Satta Market: दिग्विजय सिंह के आखिरी चुनाव को लेकर फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी


कांग्रेस ने खुशी की लहर


वहीं दूसरी तरफ रिजल्ट आने से पहले ही मध्यप्रदेश कांग्रेस में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। कांग्रेस का दावा है कि देश में इंडी गठबंधन की सरकार बन रही है और अब इसे कांग्रेस को ओवर कॉन्फिडेंस कहें या फिर कुछ और की एमपी पीसीसी की तरफ से एडवांस में ही एक क्विंटल लड्डूओं का ऑर्डर दे दिया गया है जिन्हें चुनाव रिजल्ट के दिन खुशी में कांग्रेस बांटेगी।यह भी पढ़ें- Ratlam Satta Bazar: फलोदी के बाद रतलाम सट्टा बाजार का दावा, MP में भाजपा – कांग्रेस को मिल रही इतनी सीट

फलोदी सट्टा बाजार ने की ये है भविष्यवाणी

बता दें कि राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट से पहले भविष्यवाणी की है जो कि पूरे देश में सुर्खियों में बनी हुई है। फलोदी सट्टा बाजार ने मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है। पूरी खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार का ताजा दावा, एमपी में भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें..


नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है।हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।