शाजापुरPublished: Jul 22, 2023 04:32:51 pm
Faiz Mubarak
- तिलक लगाकर आने पर स्कूल में नो एंट्री!
- प्रबंधन ने तिलक लगाकर क्लास में बैठने को कहा
- घटना के बाद मचा स्कूल में बवाल
- हनुमान चालीसा का पाठ करने स्कूल पहुंचे हिंदू संगठन
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक स्कूल में उस समय बवाल मच गया, जब यहां के एक छात्र को स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसका तिलक मीटाकर स्कूल में बैठने की बात कही। छात्र का आरोप है कि, वो तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा था, तभी उसे गेट पर रोककर स्कूल प्रबंधन ने तिलक मिटाकर स्कूल आने को कहा। छात्र ने जब तिलक नहीं मिटाया तो स्कूल टीचर की ओर से क्लास में जबरदस्ती उसका तिलक मिटा दिया। छात्र का ये भी आरोप है कि, शिक्षक की ओर से उसे क्रिश्चियन को भगवान मानने को भी कहा गया।