scriptStudent reached school pply tilak management didnt give entry Hindu organizations created ruckus | तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा छात्र, प्रबंधन ने नहीं दी एंट्री, अब हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल | Patrika News

तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा छात्र, प्रबंधन ने नहीं दी एंट्री, अब हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल

locationशाजापुरPublished: Jul 22, 2023 04:32:51 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

- तिलक लगाकर आने पर स्कूल में नो एंट्री!
- प्रबंधन ने तिलक लगाकर क्लास में बैठने को कहा
- घटना के बाद मचा स्कूल में बवाल
- हनुमान चालीसा का पाठ करने स्कूल पहुंचे हिंदू संगठन

Tilak on Forehead
तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा छात्र, प्रबंधन ने नहीं दी एंट्री, अब हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक स्कूल में उस समय बवाल मच गया, जब यहां के एक छात्र को स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसका तिलक मीटाकर स्कूल में बैठने की बात कही। छात्र का आरोप है कि, वो तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा था, तभी उसे गेट पर रोककर स्कूल प्रबंधन ने तिलक मिटाकर स्कूल आने को कहा। छात्र ने जब तिलक नहीं मिटाया तो स्कूल टीचर की ओर से क्लास में जबरदस्ती उसका तिलक मिटा दिया। छात्र का ये भी आरोप है कि, शिक्षक की ओर से उसे क्रिश्चियन को भगवान मानने को भी कहा गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.