नलखेड़ा. मुआवजे की जद्दोजहद के बीच जब दो दौर की बातचीत में भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों ने जनपद पंचायत कार्यालय में ही डेरा डाल लिया। परिसर में ही दाल बाटी बनाई और किसानों ने बैठकर खाई। भारतीय किसान संघ के बैनर तले काफी संख्या में किसान जनपद पंचायत में पहुंचे और बरसात से नष्ट हुई फसलों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। एसडीएम जीएस डावर एवं तहसीलदार मुकेश सोनी को ज्ञापन भी सौंपा। अंधेरा होने तक समाधान नहीं हो पाया। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण गुर्जर, विकासखंड प्रमुख उमेश पाटीदार, जिला सहमंत्री भंवरसिंह खींची, मंत्री रामनारायण तेजरा एवं जगदीश पाटीदार मौजूद थे।