
शामली। जिले में मनचलों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन वो किसी ने किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने से कतई नहीं कतराते हैं। ताजा मामला शनिवार का है। जहां स्कूल जा रही छात्रा के साथ दो मनचले युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की वारदात का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार, जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा बाजार का में शुक्रवार को दो मनचले युवक एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। छेड़छाड़ की यह वारदात वहां से गुजर रहे छात्रा के किसी परिचित ने देख ली। जिसके बाद उसने छात्रा के घर पर फोन किया और छात्रा के परिवार वालों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने छेड़छाड़ कर रहे, दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। छात्रा के परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़कर एक के बाद एक लात घूंसे मारे और जमीन पर गिरा-गिरा कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी। वही दिनदहाड़े हुई छेड़छाड़ की इस वारदात से शामली की छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार
वही इस मामले में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़की जो घर जा रही थी। उसके साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना की गई। इसकी सूचना परिजनों को मिली और परिजनों द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया और पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। उनकों थाने पर ले आया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। साथ ही जो पीडि़त पक्ष है उसकी तरफ से तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
02 Nov 2019 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
