27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज बस और ओवरलोड ट्रक में भिड़त, पांच गंभीर रूप से घायल, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights -दिल्ली की ओर से आ रहा था ओवरलोडेड ट्रक -उत्तर प्रदेश रोडवेज निगम की बस को टक्कर मार दी -घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
ac.jpg

शामली। जनपद में एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने यूपी रोडवेज की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों वाहनों के चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कस्बा एलम में हुआ।

बताया जा रहा है कि दिल्ली की ओर से आ रहे एक ओवरलोडेड ट्रक ने उत्तर प्रदेश रोडवेज निगम की एक बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। यही नहीं, ट्रक चालक रोडवेज बस को करीब 20 मीटर तक पीछे धकेलकर ले गया। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों समेत पांच लोग घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दोनों वाहनों के चालको की हालत गंभीर देखते हुए उनको हर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी राजीव पंवार ने बताया कि ट्रक गलत दिशा व तेज गति से आ रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के कारण मौके पर जाम की स्थिति बनी रही।