25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति से झगड़ा हुआ तो पत्नी ने अपने 3 बच्चों को दिया जहर, तीनों की मौत

बच्चों की मौत के बाद महिला के पति ने ही उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। महिला की मां को भी आरोपी बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
shamli.jpg

शामली में एक मां ने अपने 3 बच्चों को जहर दे दिया। इससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान बाकी दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है| बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजह पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद है।

महिला के 5 बच्चे थे
ये मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पंजीठ का है। महिला का नाम सलमा है और उसके 5 बच्चे थे। पति मुरसलिन दिल्ली में रहता है और फर्नीचर का काम करता है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को सलमा ने अपने बेटे साद, बेटी मिस्बाह और बेटी मंतशा को जहर दे दिया।

पति को फोन कर कहा- बच्चों की हालत बेहद गंभीर है
आरोपी महिला के पति मुरसलिन ने बताया, "आज सुबह मेरी पत्नी सलमा का फोन आया। उसने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब है। उल्टी हो रही है। बच्चे बेहोश हो रहे हैं। इसके कुछ ही देर बाद मेरे पिता का फोन आया। उन्होंने कहा कि बच्चों की हालत बेहद गंभीर है। जल्दी घर आ जाओ।”

मुरसलीन ने आगे बताया, “10 बजे मैं दिल्ली से अपने घर पंजीठा पहुंचा, तो बेटा साद मर चुका था। जबकि दोनों बेटी मिस्बाह और मंतशा को मेरे ताऊ का लड़का नौशाद मेरठ लेकर गया था। कुछ देर बाद फोन पर जानकारी मिली कि मेरठ जाते समय बेटी मिस्बाह की भी मौत हो गई, जबकि मंतशा की हालत गंभीर बनी हुई है। बाद में उसकी भी मौत हो गई।''

यह भी पढ़ें: UP STF ने 6 साल में 700 इनामी बदमाशों को भेज जेल, 38 को मुठभेड़ में किया ढेर

"छोटा बेटा और बाहर बेटी बाहर गए थे नहीं तो वह भी मारे जाते"
मुरसलिन ने कहा, "पत्नी ने 3 बच्चों को दूध में जहर दे दिया है। बड़ी बेटी जैनब गांव के मदरसे में पढ़ने गई थी। छोटा बेटा मुसा नाना के पास सरवट नगर में रहता है। नहीं तो वह भी मारा जाता।"

आरोपी महिला से पूछताछ शुरू
CO कैराना अमरदीप ने बताया, “घटना गांव पंडित की है। इसमें एक महिला ने अपने ही तीन बच्चों को जहर दे दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बच्चों के पिता मुरसलीन ने पत्नी सलमा और सास वकीला के खिलाफ तहरीर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारण स्पष्ट होंगे।”