23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार में घूस लेना पड़ा महंगा, एंटी करप्शन टीम ने प्लान बनाकर कर्मचारी को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

Highlights: -रामपुर तिराहा निवासी सुरेंद्र रावल ने सोमवार को शिकायत की थी -कीटनाशक दवा का लाइसेंस बनवाने के नाम पर मांगी थी घूस -पहले दस हजार रुपए की मांग की गई थी, बाद में 6 हजार रुपए में तय हुए

less than 1 minute read
Google source verification
 Yogi

तो क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा के एंग्लो इंडियन समुदाय के आखिरी नामित सदस्य होंगे डेंजिल जे गोडिन

शामली। कृषि रक्षा विभाग में मंगलवार को पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान टीम ने एक घूसखोर लिपिक को मौके से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि घूसखोर लिपिक कीटनाशक दवाई विक्रेता का लाइसेंस देने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने मेरठ एंटी करप्शन टीम से की थी। जिस पर पहुंची टीम ने लिपिक को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : महिलाओं को एक कॉल पर आधी रात में भी घर तक छोड़ेगी यूपी पीआरवी, हर गाड़ी में तैनात अब महिला पुलिस कर्मी

दरअसल, शामली कृषि रक्षा कार्यालय में तैनात वरिष्ठ पटल सहायक मुनीश कुमार को एंटी करप्शन टीम ने 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम ने बताया कि मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा निवासी सुरेंद्र रावल ने सोमवार को शिकायत कर बताया था कि उनके भतीजे देवराज रावल के नाम से कीटनाशक दवा का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। यह लाइसेंस गांव कंजरहेडी थाना बाबरी जिला शामली के नाम से बनाया जाना था। इस लाइसेंस के नाम पर पहले दस हजार रुपए की मांग की गई थी, लेकिन बाद में 6 हजार रुपए में तय हो गया था।

यह भी पढ़ें: शराब की दुकान का शटर खुलते ही लग गई लोगों की भीड़, CCTV कैमरा देखते ही निकल गई चीख, देखें वीडियो

मंगलवार दोपहर को एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को लेकर शामली कृषि रक्षा कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने मुनीश कुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत दी और इस दौरान उसने रिश्वत ले ली। जिस पर टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम लिपिक को लेकर शामली कोतवाली पहुंची और उससे पूछताछ की जा रही है।