12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ कांड पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर की ये मांग- देखें वीडियो

मुख्य बातें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ टप्पल मामले में जताया रोष डीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification

शामली

image

Nitin Sharma

Jun 10, 2019

news

अलीगढ़ कांड पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर की ये मांग- देखें वीडियो

शामली। अलीगढ़ के टप्पल में दो साल की बच्ची को अगवा कर निर्मम हत्या को लेकर जहां लोगों में भारी गुस्सा है। वहीं शामली जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ समेत हाल में मेरठ समेत अन्य जिलों में बच्चियों के साथ हुई रेप और हत्या की वारदात पर गुस्सा जाहिर किया है। इतना ही नहीं कार्यकर्तओं ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने सोमवार को एकत्र होकर राष्ट्रपति के नाम से डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद यूपी के इस जिले में हुई बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कच्ची शराब पकड़ी- देखें वीडियो

बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करने वालों को मिले कड़ी सजा

दरअसल मामला शामली जिला कलेक्ट्रेट का है। यहां पर सोमवार को बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होंने यहां अलीगढ़, समेत यूपी के कई जिलों से बच्चियों के साथ रेप और हत्या के विरोध दुख प्रकट किया। इसके साथ ही इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ फांसी की कार्रवाई की मांग की।

International yoga day के लिए योग शिक्षक ने यहां लगाया कैंप, फ्री में दी जा रही क्लास

मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

मौके पर मौजूद बजरंग दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीएम अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अलीगढ़ समेत यूपी में बच्चियों के साथ हुई अन्य घटनाओं के आरोपियो को जल्द पकड़ कर फांसी दिए जाने की मांग की है। फिलहाल डीएम ने कार्यकर्ताओ का ज्ञापन ले लिया है और मुख्यमंत्री के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है। वहीं इस दौरान बजरंग दल के नता कहा कि देश मे बेटियों के साथ रेप की घटनाएं चरम पर है। हर दूसरे तीसरे दिन ऐसे कृत्य को अंजाम देने से आरोपी बाज नहीं आ रहे है। इस कारण बहन - बेटियां घरों से बाहर निकलने में कतराने लगी है।