
शामली. केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही भाजपाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकास पत्र घर-घर पहुंचा रहे हैं। रविवार को कैराना लोकसभा से सांसद प्रदीप चौधरी नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में प्रधानमंत्री के विकास पत्र को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, लेकिन सांसद की बैठक में मौजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा और कई दर्जनों की संख्या में लोग एकत्र होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए।
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के विकास पत्र को लेकर पहुंचे खुद सांसद भी कार्यकर्ताओं की बैठक में बिना मास्क के नजर आए और कार्यकर्ता एक-दूसरे से मिलजुल कर बैठे रहे। सांसद मीडिया को देखकर बार-बार कार्यकर्ताओं को दूरी बनाने को कहते नजर आए, लेकिन कार्यकर्ता व सासंद प्रधानमंत्री के विकास पत्र के सामने सब कुछ भूल गए तथा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गईं।
Published on:
15 Jun 2020 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
