
कैराना लोकसभा सीट को लेकर भाजपा के दिग्गजों ने शामली में डाला डेरा, देखें वीडियो
शामली. कैराना लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की आेर से उम्मीदवारों का एेलान नहीं किया गया है। बता दें 2017 में हुए उपचुनाव में गठबंधन ने इस सीट पर भाजपा को करारी शिकस्त दी थी। फिलहाल इस सीट पर तबस्सुम हसन सांसद हैं। इसी को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, ताकि कैराना से एेसा मजबूत उम्मीदवार उतारा जाए जो भाजपा के खाते में इस सीट को डाल सके। इसके लिए भाजपा की 16 सदस्यीय लोकसभा की कोर कमेटी ने शामली में डेरा डाल लिया है।
बता दें कि गुरुवार को शामली में कैराना लोकसभा सीट से उम्मीदवारों को लेकर के भाजपा की 16 सदस्यीय लोकसभा की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन शहर के एक निजी स्कूल में किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे कर रहे हैं। वे यहां लोकसभा की पांचों विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, मेरठ से राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, राज्य मंत्री जसवंत सैनी, धर्म सिंह सैनी, विधायक तेजेंद्र निर्वाल, विधायक प्रदीप सिंह आदि पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताआें के साथ मंत्रणा के बाद उम्मीदवार के नाम पर फैसला लिया जाएगा। साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति भी बनार्इ जाएगी।
Published on:
14 Mar 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
