19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत पर बैठी थीं मां-बेटी, घर में घुस आए बदमाश और फिर…

शामली के कोतवाली क्षेत्र के मोमिनपुरा में दिनदहाड़े चोरों ने अलमारी में रखी 94 हजार रुपये की नकदी और लाखों के सोने के जेवर चोरी कर लिए

less than 1 minute read
Google source verification
Shamli News

छत पर बैठी थीं मां-बेटी, घर में घुस आए बदमाश और फिर...

शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोमिनपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी के मकान में दिनदहाड़े चोरों ने अलमारी में रखी 94 हजार रुपये की नकदी और लाखों के सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय मकान का दरवाजा खुला हुआ था, जबकि परिवार के लोग मकान की छत पर बैठे थे। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

यह भी पढ़ें:तीन स्थानों पर पुलिस के साथ मारपीट, बंधक बनाया, गाड़ी की चाबी निकाली, कुत्ते छोड़े आैर जानिए एक ही दिन में यहां क्या-क्या हुअा

छत पर बैठी थीं मां-बेटी

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोमिनपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी इस्लाम पुत्र दीन मौहम्मद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार दोपहर उसकी पत्नी इसराना व पुत्री सुमाईला घर पर अकेली थी। वे मकान की छत पर बैठी कार्य कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मकान का दरवाजा खुला होने के कारण चोर घर में घुस आए और अलमारी में रखी 94 हजार रुपये की नकदी और 370 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर लिये। दिनदहाड़े चोरी की घटना की सूचना पाकर मौहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। पीड़ि‍त ने पुलिस से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस घटना को संदिग्‍ध मान रही है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर:इस शहर में एक ही गांव से चार बच्चियां अचानक हो गयीं गायब, लखनऊ तक मचा हडकंप