
छत पर बैठी थीं मां-बेटी, घर में घुस आए बदमाश और फिर...
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोमिनपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी के मकान में दिनदहाड़े चोरों ने अलमारी में रखी 94 हजार रुपये की नकदी और लाखों के सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय मकान का दरवाजा खुला हुआ था, जबकि परिवार के लोग मकान की छत पर बैठे थे। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
छत पर बैठी थीं मां-बेटी
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोमिनपुरा निवासी कपड़ा व्यापारी इस्लाम पुत्र दीन मौहम्मद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार दोपहर उसकी पत्नी इसराना व पुत्री सुमाईला घर पर अकेली थी। वे मकान की छत पर बैठी कार्य कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मकान का दरवाजा खुला होने के कारण चोर घर में घुस आए और अलमारी में रखी 94 हजार रुपये की नकदी और 370 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर लिये। दिनदहाड़े चोरी की घटना की सूचना पाकर मौहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
Published on:
14 Nov 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
