
डिस्चार्ज के बाद दोबारा कोरोना पॉजिटिव आ जाएं तो संक्रमित घबराएं नहीं, डब्ल्यूएचओ ने बताया ये कारण
शामली। जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक कोरोना के 24 पॉजीटिव केस मिल चुके हैं। जिनमें से वर्तमान में 6 एक्टिव केस है। गुरुवार को भी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही महिला को कोरेंटिन कर रखा था, जहां से उसे कोविड-19 हॉस्पिटल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि गुरुवार को 24 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इनमें एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 23 की निगेटिव आयी हैं। जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वह शामली के मोहल्ला बड़ीआल में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले सब्जी व्यापारी के क्लोज कॉन्टेक्ट में हैं। जो कि युवक की माँ है। अब दोनों मां और बेटा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है। जो कोरोना पॉजिटिव केस आया है। वह मरीज पहले से ही क्वॉरेंटाइन था। उसे लेवल-1 कोविड-19 सीएससी झिंझाना हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
Updated on:
15 May 2020 01:50 pm
Published on:
15 May 2020 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
