
शामली। जनपद में लाइव मर्डर के बाद एक और वृद्ध की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर वृद्ध किसान का शव खेत में आम के पेड़ से लटका मिला है। परिजनों का आरोप है कि वृद्ध की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया गया है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर चल रही है।
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही वर्तमान प्रधान व उसके पांच साथियों ने मिलकर किसान की हत्या कर फांसी पर लटका दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव भंदौडा का है, जहां के निवासी किसान सतपाल का शव गांव के समीप जंगल मे आम के पेड से लटका मिला है। सतपाल की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि किसान सतपाल की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है। मृतक की पत्नी यसोदा का आरोप है कि गांव के ही दबंग प्रधान अमित शर्मा व अन्य लोगों से फसल काटने को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसके अलावा मृतक के बेटे की पत्नी से भी एक मामला थाने में विचाराधीन है। इन दोनों मामलों को लेकर पूर्व में भी कई बार दोनों पक्षो के बीच मारपीट हो चुकी थी। जिसके चलते ही किसान की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है।
यह भी पढ़ें : जब साथ बैठे हिंदू-मुस्लिम जोड़े और बजने लगी शहनाईयां…
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी शामली अजय प्रताप सिंह का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टि से संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतक के परिजनों ने बेटे की बहू पर पूर्व प्रधान व उसके पांच साथियों संग मिलकर हत्या कराने का आरोप लगाया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
29 Nov 2018 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
