
हज यात्रा के लिए वैरिफिकेशन कराने एसपी ऑफिस जा रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम, देखें वीडियो
शामली। हज यात्रा के लिए अपने कागज़ों का वेरिफिकेशन करने के जा रही महिला सड़क में गड्ढा होने के कारण बाइक से गिर गई। जिसमें पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर बुढाना रोड का है, जहां पर बाइक पर जा रही महिला बाइक से गिर गई। जिसको पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बिजली घर रोड पर रहने वाली महिला संजीदा को हज करने के लिए जाना था। जिसके लिए उसने आवेदन किया हुआ था। रविवार को उसको पुलिस वेरिफिकेशन के लिए एसपी ऑफिस पर बुलाया गया था। जिसके लिए वह एसपी ऑफिस पर जा रही थी।
जैसे ही वह सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर बुढाना रोड पर पहुंची तो सड़क में खड़े होने की वजह से धक्का लगने से महिला बाइक से गिर गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड दोनों को शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि मेरठ करनाल हाईवे पूरी तरीके से गड्ढों में तब्दील हो चुका है और यह कोई पहला मामला नहीं है जब सड़क में गड्ढे की वजह से किसी की जान गई हो। इससे पहले भी कई मामले हो चुके हैं और पहले भी कई लोग सड़क में गड्ढे की वजह से हुए हादसों में अपनी जान गवा चुके हैं।
Published on:
24 Feb 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
