
सड़क हादसे में गाड़ी के उड़े परखच्चे, ईद मनाकर वापस लौट रहे थे 6 युवकों की दर्दनाक मौत
शामली। कस्बा बनत निवासी चार युवकों की हरियाणा के जींद में सड़क हादसे में मौत हो गई। युवकों की मौत से ईद की खुशियां मातम में बदल गई। मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। युवक ईद मनाने के बाद अपने कार्य करने के लिए वापस हरियाणा जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत निवासी रईस, अब्दुल, कुर्बान, सोनू हरियाणा के जींद में कपड़ों की दुकान करते हैं। वह ईद का त्यौहार मनाने के लिए अपने घर आए हुए थे। गुरुवार को वह वापस अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर हरियाणा के जींद में वापस अपने कारोबार के लिए जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि जैसे ही हरियाणा के जींद में पहुंचे तो उनकी इनोवा कार की एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार के भी परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाते समय आधा दर्जन युवकों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में चार युवक शामली के कस्बा बनाते हैं, जबकि दो युवक हरियाणा के सिरसा के बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो ईद की खुशियां मातम में बदल गई, परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का कहना है कि मरने वाले सभी तहरे और चचेरे भाइ है। जो ईद का त्यौहार मना कर वापस अपने काम पर हरियाणा जा रहे थे और बीच रास्ते में सड़क हादसा होगा जिसमें उनकी मौत हो गई।
Updated on:
07 Jun 2019 10:53 am
Published on:
07 Jun 2019 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
