18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने दिखाया ऐसा रूप कि नेताओं के उड़ गए होश

लोकसभा चुनाव 2019: आदर्श आचार संहिता लगते ही कैराना में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

less than 1 minute read
Google source verification
shamli

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने दिखाया ऐसा रूप कि नेताओं के उड़ गए होश

शामली.लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही कैराना में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन ने पहले ही दिन अभियान चलाकर नगर में विभिन्न स्थानों पर लगे पोस्टर-होर्डिंग्स को हटवा दिया गया है।

रविवार को भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा-2019 चुनाव की तिथियों की घोषणा की थी। इसके बाद जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। आचार संहिता का कड़ाई का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पहले ही दिन देर शाम प्रशासनिक और पुलिस अमला सड़कों पर उतर आया। उपजिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पालिका की टीम ने पोस्टर एवं होर्डिंग्स उतारो अभियान चलाया। इस दौरान नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग व विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए होर्डिंग्स-पोस्टरों को पालिका कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से उतरवा दिया गया, जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया। अभियान के दौरान तहसीलदार रनबीर सिंह, सीओ राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर के अलावा पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

अनाउंस्मेंट के जरिए मांगा सहयोग
एसडीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करान के लिए प्रशासन की ओर से नगर में रविवार को अनाउंस्मेंट भी कराया गया। इसके साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण के लिए लोगों से पुलिस-प्रशासन का चुनाव में सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि चुनाव में शरारती तत्वों की ओर से अफवाह फैलाने वाले तत्व को कतई बख्शा नहीं जाएगा।