
शामली. जिले के कैराना ( Kairana ) में पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार देर मुठभेड़ ( Encounter ) हो गई। मुठभेड़ के दौरान तमंचा फैक्ट्री चला रहे हैं एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। बताया जा रहा है कि बदमाश के साथी रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने अधबने हथियारों के साथ ही एक देसी पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
दरसल, कैराना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यमुना खादर क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री के भंडाफोड़ करने के लिए जाल बिछाया था। इस दौरान जैसे ही पुलिस टीम ने बदमाशों को जंगल में घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इसमें एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी, जबकि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश सालिम को मौके पर घेर लिया, जिसके पैर में गोली लगी है। जबकि उसके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे।
घायल सिपाही और बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे के साथ ही एक देसी पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में शातिर बदमाश ने बताया कि वे पिछले काफी दिनों से इस कार्य को कर रहा था।
Published on:
09 Jul 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
