
शामली. शामली के सिटी रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के चलते खड़ी ट्रेन के इंजन में रविवार सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की सूचना शामली से हरिद्वार जाने के लिए ऋषिकेश-अजमेर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ने आरपीएफ थाने को दी। कुछ देर बाद आरपीएफ जीआरपी पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और भभक रही आग पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। ट्रेन के इंजन में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि जब आग फैल रही थी तो कुछ अधिकारी आग की वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आए।
शामली के सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के इंजन में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की सूचना एक यात्री ने आरपीएफ थाने मेंं दी। सूचना मिलते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने अपने इंचार्ज और जीआरपी को अलर्ट किया, लेकिन स्टेशन मास्टर मौके पर भी नहीं पहुचा। वहीं, पुलिसकर्मी आग बुझाने के यंत्रों से आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहे तो वहीं कुछ अधिकारी बंदोबस्त करने की बजाय वीडियो बनाने में मगन रहे। जबकि जीआरपी और आरपीएफ के जवान एक-एक कर यंत्रों से आग बुझाते रहे। यंत्रों में गैस खत्म होने के बाद पानी की बाल्टी भर-भरकर पानी डाला गया।
इस मामले में फायर ब्रिगेड इंचार्ज अजीज खानका कहना है कि हम लोगों को फोन कर रेलवे स्टेशन से सूचना दी गई थी, जिसके 10 मिनट बाद ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। हम लोगों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। यह ट्रेन कोरोना वायरस के चलते ट्रेन यातायात बंद होने के कारण खड़ी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सरकारी संपत्ति का नुकसान जरूर हुआ है।
रेल यात्री ने दी आग लगने की जानकारी
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मीकांत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार जाने के लिए रेल का इंतजार कर रहा था, तभी अचानक उसने देखा कि ट्रेन में आग लगी हुई है। नजदीक जाकर देखा तो ट्रेन के इंजन में भयंकर आग लगी थी। इसके बाद उसने थाने में जाकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी को इस बात की जानकारी दी। पुलिसकर्मी ने तुरंत सभी को सूचना देते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कराए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
जांच के बाद ही नुकसान का आकलन
वहीं, रेलवे डिप्टी एसएस शामली पवन कुमारका कहना है कि एक ट्रेन कोरोना वायरस की वजह से ट्रेन यातायात बंद होने पर काफी समय से यहां खड़ी थी। अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के इंजन में आग लग गई। यह घटना सुबह 4.30 बजे की है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। जांच के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।
Published on:
27 Dec 2020 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
