25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING: बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूलों में इतने दिनों की पड़ गई छुट्टी

प्रशासन द्वारा सर्दी के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला किया गया है। जिसके चलते अब बच्चों को कड़कड़ाती सर्दी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
school

BREAKING: बच्चों को लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूलों में इतने दिनों की पड़ गई छुट्टी

शामली। पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं देश के अन्य इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं इस बीच अब बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी भरी खबर आई है। दरअसल, प्रशासन द्वारा सर्दी के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला किया गया है। जिसके चलते अब बच्चों को कड़कड़ाती सर्दी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर हिंसा में आरोपी भाजपा नेता पुलिस को चकमा देकर पहुंचा इस जगह, देखें वीडियो

इन जिलों मेें छुट्टी घोषित

वेस्ट यूपी के कई जिलों में प्रशासन द्वारा छुट्टी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें शामली, सहारनपुर और बिजनौर जिले शामिल हैं। शामली में जहां इंटर तक के सभी माध्यमिक, आईसीएस और सीबीएसई स्कूल बंद रखने के आदेश हुए हैं। तो वहीं बिजनौर जिले कक्षा पांचवी तक के सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषित की गई है, जबकि सहारनपुर में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया है।

यह भी पढ़ें : टीवी देखने वालों के लिए बुरी खबर, इस तारीख से बंद हो सकती है केबल और DTH सर्विस

ठंड के चलते लिया छुट्टी करने का फैसला

सहारनपुर जिलाधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि वर्तमान में ठंड व शीत लहर बच्चों के स्वास्थ्य एंव मौसमी दशाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक छुट्टी करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : कड़कड़ाती ठंड में हार्ट अटैक से बचने के लिए खाए ये फल, कभी नहीं आएगा हार्ट अटैक

मुरादाबाद में स्कूलों का बदला गया समय

बता दें कि मुरादाबाद में जिले में ठंड को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सभी स्कूलों की टाइमिंग बदलने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन के निर्देशानुसार अब सभी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे कर दी गई है।