19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के शामली से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेजी राफेल और सैन्य ठिकानों की फोटोज

ISI Agent: पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से मुलाकात के दौरान कलीम की पहचान ISI से जुड़े लोगों से हुई थी। कलीम के पास से STF को आर्मी ऑफिसर और राफेल की तस्वीर और अखबारों की कटिंग भी मिले हैं।

3 min read
Google source verification

शामली

image

Aman Pandey

Aug 18, 2023

ISI agent arrested from Shamli

यूपी के शामली से ISI एजेंट को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

ISI Agent: सेंट्रल एजेंसी (IB) और STF मेरठ की टीम ने शामली से ISI एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कलीम के रूप में हुई है। वह शामली का रहने वाला है। 12 अगस्त को ही अपनी मां आमना और पिता नफीस के साथ पाकिस्तान जेल से रिहा होकर शामली लौटा था। ये लोग अवैध पिस्टल रखने के मामले में पकिस्तानी जेल में 23 जुलाई, 2022 से बंद थे।

कलीम के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसका व्हाट्सएप पाकिस्तान में बैठे आईएसआई ऑपरेटिव दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के फोन पर एक्टिवेट मिला। इसके साथ ही उर्दू में लिखे हुए कुछ संदिग्ध मैसेज के साथ पेपर बरामद हुए हैं। साथ ही 5 ग्रुप की वॉट्सऐप चैट भी मिली है। कलीम नोकुआं रोड का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की है। कलीम का भाई तस्लीम पहले ही जाली करेंसी और पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों में गिरफ्तार हो चुका है।

यह भी पढ़ें: 160 दिन जेल में रही मुख्तार की बहू निकहत, बाहर आने पर 1 साल के बेटे को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोई

6 दिन पहले लौटा था पाकिस्तान से

SSP अभिषेक कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर STF ने कार्रवाई की। टीम ने 6 दिन पहले पाकिस्तान की जेल से छूट कर आए शामली के नोकुआं के नफीस के बेटे कलीम को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुद के ISI आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात स्वीकार की। जांच में पता चला कि कलीम अपने भाई तस्लीम के साथ ISI के सदस्यों को वॉट्सऐप पर भारतीय सेना के फोटोग्राफ भेजता था। बरामद मोबाइल नंबरों का आईपी एड्रेस भी लाहौर शहर का पाया गया है।

ISI ने दिया था ये टास्क

जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से मुलाकात के दौरान कलीम की पहचान आईएसआई से जुड़े लोगों से हुई थी। इसके अलावा यह भी पता चला है कि कुछ व्यक्तियों के समूह अलग-अलग शहरों में आपराधिक षडयंत्र के तहत आम जनता पर अवैध हथियारों से हमले की योजना के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। यही नहीं, लोगों को भारत में जिहाद फैलाने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। आरोपी भारत में मुजाहिद्दीन की जमात बनने की तैयारी में थे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को मिली जमानत, प्रधानमंत्री मोदी के पिता के लिए की थी अभद्र टिप्पणी

कलीम के पास से STF को आर्मी ऑफिसर का फोटो, राफेल का फोटो, अखंड भारत का फोटो और अखबारों की कटिंग भी मिले हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में स्थित लोगों के मोबाइल नंबरों का भी वॉट्सऐप चैट भेजना पाया गया है।

चैट आई सामने, छापे का मिला जिक्र

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जैसी ही पुलिस की रेड पड़ी तो उत्तर प्रदेश में मौजूद स्लीपर सेल में हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी जानकारी ISI अफसर को दी गई। एक चैट में ISI एजेंट बता रहा है, 'मेरे घर पर पड़ा पुलिस का छापा'। चैट्स के मुताबिक ISI अफसर दिलशाद मिर्जा पाक अधिकृत कश्मीर का चक्कर भी लगा रहा है। शामली से गिरफ्तार कलीम पाकिस्तान से कई बार तस्करी करके हथियार भी भारत लेकर आया था। FIR के मुताबिक पाकिस्तान से आए हथियारों से आम लोगों पर हमले करना और दहशत फैलाना मकसद था।

कलीम का भाई है पुराना आर्म्स डीलर

ISI एजेंट कलीम का भाई तहसीम पुराना आर्म्स डीलर है। उस पर पंजाब, राजस्थान और यूपी में हथियारों की तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। तहसीम राजस्थान के अनूपगढ़ में आर्मी के बटालियन की फोटो, अखबारों में छपने वाली राफेल विमान की फोटो और अखबार की कटिंग आईएसआई को भेज रहा था। इसके अलावा वह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई हैंडलर दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से सीधे बात करता था। तहसीम की तलाश में यूपी STF की टीमें लगाई गई हैं।