
इस दिग्गज नेता ने कहा, नहीं लिया जाटों के वोट का ठेका
शामली। शामली में जाटों को लेकर जयंत चौधरी का एक बेतुका बयान सामने आया है, जहां उन्होंने कहा कि जाटों का वोट बैंक किधर जाएगा इसका ठेका नहीं लिया हुआ है, जाटों का क्या मन है यह वही जाने। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी सिर्फ किसानों की बात करते हैं और किसानों के साथ छोटे तबके के लोग जुड़े हुए हैं, इसलिए उन्होंने जाटों का कोई भी ठेका नहीं लिया।
आपको बता दें जयंत चौधरी ने यह बेतुका बयान कांग्रेस के कैराना से प्रत्याशी जाट नेता हरेंद्र मलिक को लेकर दिया है, दरअसल जयंत चौधरी से मीडिया ने सवाल किया था कि कांग्रेस ने कैराना सीट से जाट नेता को टिकट दिया है, तो क्या लोकदल से जाट छिठक सकता है। इसी बात को लेकर जाटों के नेता कहे जाने वाले जयंत चौधरी ने यह बेतुका बयान दिया है, जिसको लेकर अब राजनीति भी गरमानी लाजमी है। आपको बता दें शामली में जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे।
Updated on:
31 Mar 2019 12:15 pm
Published on:
31 Mar 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
