7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शामली: अग्निपथ के विरोध में जयंत चौधरी की महापंचायत आज, हजारों की संख्या में जुटेंगे युवा

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की यह पहली पंचायत है। इस पंचायत में शामली, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

2 min read
Google source verification

शामली

image

Jyoti Singh

Jun 28, 2022

शामली: अग्निपथ के विरोध में जयंत चौधरी की महापंचायत आज, हजारों की संख्या में जुटेंगे युवा

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अग्निपथ योजना के विरोध में आज यानी मंगलवार को शामील में महापंचायत करेंगे। ये महापंचायत जिले के गांव काबड़ौत स्थित विद्या मंदिर हाई स्कूल के मैदान में सम्पन्न की जाएगी। जिसे देखते हुए रालोद नेताओं द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को खुद युवाओं ने कई गांवों में पहुंचकर लोगों से भारी तादात में महापंचायत में पहुंचने की अपील की है। बता दें कि रालोद अध्यक्ष अग्निपथ और देश में व्याप्त बेरोजगारी के विरोध में महापंचायत को संबोधित करेंगे। इसे लिए 28 जून से 16 जुलाई के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में पंचायत करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग रखी जाएगी। वहीं पंचायत में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का काम होगा।

यह भी पढ़े - Ayodhya: प्रेमिका बनी प्रेमी के जान की दुश्मन, परिजनों ने हत्या कर शव को लगाया ठिकाने

हजारों की संख्या में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद

बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की यह पहली पंचायत है। इस पंचायत में शामली, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद यूपी के अन्य 11 शहरों में पंचायत आयोजित की जाएंगी। वहीं इन्हें सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।

अग्निपथ योजनाओं के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन

उधर, रालोद की महापंचायत को लेकर सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि युवा पंचायत में हजारों की संख्या में युवाओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए सोमवार को खुद युवाओं ने कई गांवों में पहुंचकर लोगों से भारी तादात में महापंचायत में पहुंचने की अपील की है।उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजनाओं के विरोध में शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Bareilly: प्रेमिका ने परिवार के साथ मिलकर प्रेमी को खिलाया जहर, वजह थी हैरान करने वाली

एसएसपी ने लिया पंचायत स्थल का जायजा

एसएसपी शामली अभिषेक ने सीओ सिटी जितेंद्र कुमार, एसडीएम सदर बृजेश सिंह के साथ ग्राम काबड़ौत स्थित पंचायत स्थल पर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने रालोद नेताओं से पंचायत के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी, ऋषिराज राझड़, वीर सिंह मलिक, वीरपाल, गजेंद्र आदि कार्यकता मौजूद रहे।