21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के खिलाफ मुस्लिम समाज आया मैदान में, किया यह बहुत बड़ा नेक काम

कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के मुस्लिम समाज के लोगों ने बांटे नि:शुल्क मास्क

2 min read
Google source verification
mask.png

शामली. कैराना में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन को पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने मुस्लिम समाज के साथ मिलकर मुफ्त में फेस मास्क बांटे। चेयरमैन ने नगरवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की। कोरोना संक्रमण के चलते भारत में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। इसको लेकर एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कैराना वासियों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने में अपना योगदान दिया था।

यह भी पढ़े: कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मुस्लिम धर्मगुरु ने कुरआन शरीफ का हवाला देकर की ये बड़ी अपील

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने के लिए मास्क पहने के निर्देश जारी कर रखें हैं। इस बीच शहरवासियों को मेडिकल स्टोरों एवं जनरल स्टोरों से ज्यादा दामों पर मास्क खरीदने पड़ रहे थे। इसे देखते हुए कैराना नगरपालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने इलाके के मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मिलकर सोमवार को शहर में हजारों निःशुल्क फेस मास्क बांटे। पालिका चेयरमैन ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर पालिका कर्मचारियों की ओर से शहर में विशेष सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लॉक डाउन होने की सूचना के बाद यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर दिखा ऐसा नजारा

नगरवासियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो, इसका भी पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से कोई भी व्यक्ति इलाके में संक्रमित न हो, इसीलिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहरवासियों को निःशुल्क मास्क बांटे गए किए। इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों से सरकार की ओर से जारी
दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।