
panipat
शामली ( shami news) हरियाणा के पानीपत ( panipat )जिले के बिझौल गांव के तीन बच्चों की गिरफ्तारी को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज की शामली में भी निंदा की गई है। इस घटना के विरोध में संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ( PM Narendra Modi ) के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को दिया और बेकसूर लोगों को रिहा किए जाने व दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गत 30 जुलाई को हरियाणा के पानीपत जिले के बिझौल गांव में तीन बच्चों की हत्या के मामले में जिला मुख्यालय मिनी सचिवालय के पास शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में मृतक बच्चों की मां परिजनों समेत पचास लोग घायल हो गए। इसके बाद 39 लोगों को नामजद करते हुए 500 लोगों पर हत्या के प्रयास व अन्य मामलों में केस दर्ज किया गया। इन्हाेंने कहा कि, पिछड़ा समाज पर अत्याचार रोका जाए। बेकसूर लोगों को जल्द रिहा किया जाए और इस मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाएं।
इतना ही नहीं चेतावनी भी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा पूूरे देश में सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाएगा। चेतावनी देने वालों में राहुल कश्यप, नरेंद्र कश्यप, जितेंद्र कश्यप, सोनू कश्यप, राजपाल, रनपाल, सतपाल कश्यप, प्रदीप कश्यप, अंकित कश्यप, रामगोपाल कश्यप आदि शामिल हैं
Updated on:
10 Aug 2020 07:02 am
Published on:
10 Aug 2020 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
