30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कहर से भी नहीं डर रहे हैवान, प्रेम प्रसंग के बाद विवाद होने पर कर दी हत्या

आरोपी की निशानदेशी पर पुलिस ने युवती के शव को किया बरामद

2 min read
Google source verification
police11.png

शामली. कोरोना वायरस से देशभर में फैली महामारी से जहां एक ओर लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। वहीं, कुछ हैवान अब भी कायराना वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शामली में एक युवती की रेप के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। म़तका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने युवती के साथ पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी प्रेम संबंध के बाद विवाद होने पर युवती की हत्याकर उसका शव गन्ने के खेत में छिपा कर फरार हो गया था। हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से डॉक्टर की मौत के बाद प्रशासन के उड़े होश, आनन-फानन में उठाया बड़ा कदम

आपको बता दें कि यह सनसनीखेज वारदात जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गाड़ीवाला चौराहे की है। यहां के रहने वाले एक गरीब मजदूर परिवार की लड़की शनिवार की सुबह से लापता थी। इस संबंध में युवती के परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले एक दबंग युवक पर लड़की को गायब करने का शक जताया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक मोहित को गिरफ्तार कर लिया। पहले तो मोहित ने घटनाक्रम को दबाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी एक न चली। आरोपी युवक मोहित ने पुलिस को बताया कि उसने युवती की हत्याकर अपने गन्ने के खेत में दबा दिया है।

दरअसल, थाना झिंझाना पर वादी द्वारा सूचना दी गई थी कि उसकी 19 वर्षीय बहन कहीं चली गई है तथा उसको शक है कि पास में ही रहने वाला मोहित नाम का युवक उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस द्वारा उक्त युवक मोहित को हिरासत में लिया गया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। इस दौरान युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह उसे पिछले 5 महीने से जनता था। युवती खेती पर मजदूरी करने के लिए आती थी। तभी दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया था। उसने बताया कि लड़की युवक पर शादी का दबाव बना रही थी। 1 दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसक बाद युवक ने युवती के दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को एक के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़: रामपुर में फंसे यूपी-बिहार के 66 युवाओं के पास फरिश्ता बनकर पहुंचे वीर खालसा के मददगार

आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक दबंग है और उसने युवती की रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मृतका के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, इस पूरे मामले में एसपी शामली विनीत जयसवाल ने बताया कि एक युवती की गुमशुदगी की तहरीर झिंझाना पुलिस को मिली थी, उसी के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी युवक की निशानदेही पर लड़की के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।