
शामली. पुलिस और एसओजी सहारनपुर की खन्द्रावाली के जंगल में बदमाशों से मुठभेड़ का मामला सामना आया है। करीब डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने तीन शातिर लुटेरो को गोली मारकर गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई नगदी, अवैध हथियार, कारतूस, लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार और बाइक बरामद की है।
बता दें कि शामली में शनिवार को एक सर्राफा व्यापारी से कुछ बदमाशों ने जेवरात से भरा बैग लूटने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद बदमाशों ने मेरठ-करनाल हाईवे पर सिम्भालका गांव के निकट पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से हथियारों के बल पर कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था। दोनों घटना की सूचना पर एसपी शामली ने खुद मौके पर पहुचकर बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई थी। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीमों का गठन किया था। इसके बाद कांधला पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान डिजायर कार को छोड़कर भागे तीन बदमाशों का खंद्रावली के जंगल में एनकाउंटर किया।
पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर में तीन बदमाशाें को गोली लगी है, जिनके कब्जे से पेट्रोल पम्प से की गई लूट की नगदी, अवैध हथियार, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और लूट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। फिलहाल तीनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी कांधला ले जाया गया है। घायल बदमाशों ने शनिवार देर शाम सर्राफ और पेट्रोल पम्प पर की गई लूट की घटना कबूल ली है। पकड़े गए तीनों बदमाश सहारनपुर के नकुड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो पूर्व में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
Published on:
07 Dec 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
