
शामली। समाजवादी पार्टी के विधायक को अफसर से पंगा लेना भारी पड़ गया। यही कारण है कि अब वह तीन दिन से फरार बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस को उनकी तलाश है। दरअसल, शामली से सपा विधायक नाहिद हसन की गाड़ी के कागजात नहीं होने के चलते अधिकारियों से तीखी बहस हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा विधायक के खिलाफ कई धाराओं में दर्ज किए गए हैं।
इसके बाद विधायक पक्ष द्वारा धरने का ऐलान कर दिया गया था। हालांकि चेतावनी के बाद धरना टाल दिया गया। वहीं नाहिद की मां और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने बेटे की गिरफ्तारी की चर्चा के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात कर समर्थन मांगा था।
गौरतलब है कि 9 सितंबर को गाड़ी के कागज न दिखाने को पर सपा विधायक नाहिद हसन और एसडीएम अमित पाल शर्मा के बीच जमकर बहस हो गई थी। इस बहस वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई। जिसके बाद नाहिद हसन के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत 9 अलग-अलग गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। इस दौरान उन्हें गाड़ी के कागजात दिखाने के लिए 5 दिन का समय भी दिया गया था।
Updated on:
19 Sept 2019 06:50 pm
Published on:
19 Sept 2019 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
