
Big Breaking: इंतजार करते रहे कांग्रेसी, शामली व बिजनौर नहीं पहुंचे राहुल और प्रियंका
शामली। कैराना लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों को सोमवार को निराशा हाथ लगी। वे बड़ी बेसब्री से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का इंतजार कर रहे थे। सोमवार सुबह मौसम बिगड़ने की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद राहुल गांधी का बिजनौर में होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है।
सबसे पहले आना था सहारनपुर
आपको बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी की सहारनपुर, शामली और बिजनौर में जनसभा होनी थी। इनमें से राहुल गांधी को सबसे पहले सहारनपुर आना था। लेकिन सोमवार को अचानक मौसम बदल गया। इस कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को दिल्ली से उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली। सहारनपुर की रैली रद्द होने के बाद माना जा रहा था कि वे शामली की जनसभा में जरूर पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शामली की जनसभा को भी कैंसिल कर दिया गया। कैराना से कांग्रेस उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने मंच से इसकी पुष्टि की है। वहीं, प्रोग्राम रद्द होने की वजह से कांग्रेसी समर्थकों में नाराजगी भी देखने को मिली।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
08 Apr 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
