
लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस विवाद में राकेश टिकैत की भी एंट्री हो गई है। शामली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राकेश टिकैत ने सलमान खान को सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई बदमाश आदमी है। पता नहीं, कहां उन्हें टपकवा दे। इसलिए, सलमान खान को किसी भी बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। इससे समाज का मान भी रह जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश टिकैत का कहना है कि अगर वह सॉरी फील कर ले तो सही है, क्योंकि गलती तो होती रहती है, नहीं तो यह रार चलती रहेगी और इसमें पता नहीं कौन-कौन लपेटे में आएगा और जब निपट जाए तभी ठीक है। टिकैत ने आगे कहा कि सलमान को काले हिरण शिकार मामले में माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि बिश्नोई समाज इस मुद्दे पर एकजुट होकर लॉरेंस के समर्थन में खड़ा है। रमेश बिश्नोई ने यह भी दावा किया कि सलमान खान ने बिश्नोई समाज को शांत करने के लिए पैसे ऑफर किए थे। इसे समाज ने सख्ती से नकार दिया। उन्होंने विश्नोई समाज के संबंध में बड़ी बात कही।
लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान का विवाद 1998 के काले हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है। फिल्म स्टार सलमान खान पर उस समय काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था। राजस्थान हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में सलमान को जमानत मिल गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। जेल में बैठे लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है।
Updated on:
26 Oct 2024 02:39 pm
Published on:
26 Oct 2024 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
