
road accident
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली ( saharanpur ) तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने बाइक सवार दो छात्रों को कुचल दिया। दोनों को बस काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिली तो दोनों छात्रों के परिवार में कोहराम मच गया।
दिल दहला देने वाला यह हादसा शामली के थाना कांधला क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे ( delhi saharanpur highway ) पर एलम कस्बे के पास हुआ। यहां पर दिल्ली की ओर से आ रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बड़ौत डिपो की एक बस अनियंत्रित हो गई। बस ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को सीधी टक्कर मार दी। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि दोनों बाइक सवार काफी दूर तक बस के नीचे घिसटते हुए चले गए। काफी दूर जातर बस रुकी। इसके बाद बस के नीचे से दोनों छात्रों और इनकी बाइक को निकाला गया।
यह भी पढ़ें: यूपी : पड़ोसी युवक की छेड़छाड़ से परेशान 10वी की छात्रा ने जहर खाया
जब इस दुर्घटना की खबर बागपत के गांव ककडीपुर पहुंची ताे परिवार में कोहराम मच गया। रेहान कक्षा 9 व प्रियांशु कक्षा 10 का छात्र था। हादसे की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में नागरिक मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद दोनों छात्रों के परिजन भी मौके पर आ गए। अपने बच्चों को हाइवे पर पड़ा देख परिजन बिलख पड़े। एसडीएम शामली संदीप कुमार ने बताया कि हादसे में दो छात्रों की मौत हुई है जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Updated on:
14 Mar 2021 06:08 pm
Published on:
14 Mar 2021 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
